नोएडा। नोएडा स्थित 'एल्गोजिनी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' के तत्वावधान में दो अप्रैल (शुक्रवार) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन (सेक्टर 62) के निकट आई-थम टॉवर के परिसर में शिविर सुबह दस बजे से प्रारंभ होगा।
एल्गोज़िनी के संस्थापक-निदेशक कुमार सिद्धार्थ ने अपील की है कि हर आयु के लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं जो कि एक महादान है। सिद्धार्थ के मुताबिक कंपनी यह आयोजन अपने सामाजिक दायित्वों के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से हर माह करती है। हाल ही में कंपनी ने महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों का सम्मान करके एक नई पहल की थी।
सिद्धार्थ ने बताया कि एल्गोजिनी सर्विसेज एक विशिष्ट सॉफ्टवेयर के जरिये स्टॉक, कमोडिटी और शेयर मार्केट ट्रेडिंग का एक पापुलर प्लेटफॉर्म है।
Post A Comment: