नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी बुधवार को मोहाली की अदालत में पेश हुआ। को व्हीलचेयर पर कोर्ट में लाया गया था। वहां पर पत्रकारों ने उनसे बात करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ भी बोलने से रोक दिया।
बता दें कि मुख्तार अंसारी पर मोहाली के एक व्यापारी को धमकाने और फिरौती मांगने के आरोप है। इस मामले में चार्जशीट की कॉपी देने के लिए मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट लाया गया था।
मोहाली पुलिस ने बताया कि मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट की प्रक्रिया के मुताबिक लाया गया था और वह यहां चालान की कॉपी लेने आया था, जहां पर उसे चालान की कॉपी देकर वापस रोपड़ जेल भेज दिया गया है। अंसारी की 12 अप्रैल को दोबारा पेशी होगी।
उधर पंजाब जेल के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार या जेल विभाग जब भी उनसे मुख्तार अंसारी की कस्टडी मांगेगा, उन्हें तत्काल उन्हें सौंप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी की बांदा जेल भेजने का आदेश दिया था।
Post A Comment: