कहा - प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है
नई दिल्लीः पुनीत माथुर। राज्य के पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों के साथ केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार वाले होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से इसे लेकर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी पेट्रोल पंप डीलरों व अन्य एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर अपने परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त अधिकारी ने कहा कि चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में गत 26 फरवरी को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं।
Post A Comment: