Photo tweeted by Omar Abdullah |
नई दिल्लीः पुनीत माथुर। संसद सदस्य तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी फारूक अब्दुल्ला के बेटे, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा की।
उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला में कोरोना के लक्षण देखे जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ट्वीट के जरिये उन्होंने लिखा कि पिता की रिपोर्ट आने के बाद वह भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आइसोलेट हो रहे हैं।
हमारी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक हम इसी तरह आइसोलेशन में रहेंगे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हैं, वह भी आवश्यक सावधानियां बरतें। बता दें कि डॉ फारूक अबदुल्ला और उनकी पत्नी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वैक्सीनेशन लेने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारुक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। 1 मार्च से 60 से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू होने के बाद उन्होंने शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में जाकर टीका लगवाया था।
Post A Comment: