🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏 


आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐


आज का ये श्लोक श्रीमद्भगवद्गीता के अट्ठारहवें अध्याय 'मोक्षसंन्यासयोग से ही ..


तच्च संस्मृत्य संस्मृत्य रूपमत्यद्भुतं हरेः ।

विस्मयो मे महान् राजन्हृष्यामि च पुनः पुनः ॥

(अध्याय 18, श्लोक 77)


इस श्लोक का भावार्थ : (संजय बोले) - हे राजन्‌! श्रीहरि (जिसका स्मरण करने से पापों का नाश होता है उसका नाम 'हरि' है) के उस अत्यंत विलक्षण रूप को भी पुनः-पुनः स्मरण करके मेरे चित्त में महान आश्चर्य होता है और मैं बार-बार हर्षित हो रहा हूँ।


- पुनीत माथुर, 

ग़ाज़ियाबाद।

Share To:

Post A Comment: