🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏 


मित्रों आज का ये सुंदर श्लोक  भी श्रीमद्भगवद्गीता के अट्ठारहवें अध्याय 'मोक्षसंन्यासयोग से ही ..


मुक्तसङ्गोऽनहंवादी धृत्युत्साहसमन्वितः ।

सिद्ध्यसिद्ध्योर्निर्विकारः कर्ता सात्त्विक उच्यते ॥

(अध्याय 18, श्लोक 26)


इस श्लोक का भावार्थ : (श्री भगवान कहते हैं) - जो कर्ता संगरहित, अहंकार के वचन न बोलने वाला, धैर्य और उत्साह से युक्त तथा कार्य के सिद्ध होने और न होने में हर्ष -शोकादि विकारों से रहित है- वह सात्त्विक कहा जाता है।

 

आपका दिन शुभ हो ! 


पुनीत माथुर  

ग़ाज़ियाबाद।

Share To:

Post A Comment: