नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बैंक ग्राहकों के लिए के लिए एक महत्वपूर्ण खबर। 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच बैंक बंद रहेंगे। सिर्फ दो दिन खुलेंगे। 27 ,28 और 29 मार्च को लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।
कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे बैंक
27 मार्च- अंतिम शनिवार
28 मार्च- रविवार
29 मार्च- होली की छुट्टी।
30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे
31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी
1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल- शनिवार – कार्य दिवस
4 अप्रैल- रविवार
Post A Comment: