नई दिल्लीः पुनीत माथुर। मोटोरोला इंडिया कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन Moto E7 Power को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस फोन की लीक रिपोर्ट सामने आई थी। इस फोन को भारत में वॉटरड्रॉप नॉट डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन कीमत लोगों के बजट में है।
कीमत : Moto E7 Power को भारत में दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसको फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइटों से ख़रीदा जा सकता है. इसका पहला मॉडल 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, दूसरा मॉडल 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 8,299 रुपये है। फोन को कोरल रेड और तैहिटी ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन : मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 होगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर, 4 जीबी तक LPDDR4X रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
कैमरा : फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। कैमरे के साथ पोट्रेट, पैनोरमा, फेस ब्यूटी जैसे कई मोड्स मिलेंगे।
बैटरी : Moto E7 Power में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर 14 घंटे वीडियो प्लेबैक का दावा कियाा गया है।
Post A Comment: