ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर । परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित चार शहरों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को घर बैठे लगवाने (होम डिलीवरी) की सुविधा शुरू कर दी है। इन शहरों में लखनऊ के साथ कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को शामिल किया गया है। इससे वाहन मालिकों को चारों शहरों में राहत मिलेगी।

परिवहन विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट घर बैठे लगवाने की सुविधा शुरू की गई है। इन चार शहरों में वाहन मालिक ऑनलाइन siam.com पर आवेदन के करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए दो पहिया वाहन मालिक को 125 रुपये और चार पहिया वाहन मालिक को 250 रुपये अतिरिक्त चार्ज देने पड़ेंगे।

परिवहन विभाग ने एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए अब गाड़ी नंबरों के आधार पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की अलग-अलग तारीख तय कर दी गई है। यदि निर्धारित तारीख पर वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगवाई गई तो वाहन मालिक के पकड़े जाने पर चालान के साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

Share To:

Post A Comment: