नई दिल्ली : पुनीत माथुर। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने उत्तराखंड ग्लेशियर फटने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी मैच फीस दान करने की घोषणा की है। साथ ही अन्य लोगों से भी मदद करने का आग्रह किया है।
पंत ने ट्वीट किया,”उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है। मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं।”
पंत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 91 रनों की शानदार पारी खेली। पंत लगातार तीसरी बार शतक लगाने से चुके हैं।
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में रविवार को दिन में 10 से 11 बजे के करीब ग्लेशियर टूटने से 150 लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं।
Post A Comment: