नई दिल्ली : पुनीत माथुर।  देशभर में आज जारी किसानों के चक्का जाम के मद्देजनर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी, जिससे सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर सहित सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 50 हजार से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लालकिले से लेकर दिल्ली की सीमाओं पर तैनात किया गया है।

इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इनमें मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट और नेहरू प्लेट शामिल हैं। इन मेट्रो स्टेशन से यात्री ना तो अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर जा सकेंगे।

Share To:

Post A Comment: