नई दिल्ली : पुनीत माथुर। गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती स्थित सेंट्रल मॉल के बार सह रेस्टूरेंट में सोमवार की सुबह अचानक लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया गया है।
सोमवार को अचानक मॉल में आग लग गयी। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गयी। कड़ी मशक्कत और लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान जताया गया है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
Post A Comment: