कार में मिला था विस्फोटक व धमकी भरा पत्र

नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले के पास संदिग्ध कार में विस्फोटक व धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मुंबई में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई में स्थित कारमाईकल रोड को सील कर मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के सामने कमांडो तैनात कर दिया है। पुलिस ने सदिंग्ध कार की जानकारी जुटा ली है. पुलिस ने बताया की कार चोरी की है जो कुछ साल पहले चोरी की गयी थी। कार के मालिक का भी पता चल गया है।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कहा कि संदिग्ध कार कुछ समय पहले मुंबई के विक्रोली इलाके से चुराई गई थी, इसकी चेसिस संख्या थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, मगर पुलिस इसके असली मालिक की पहचान करने में सफल रही है। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में अंबानी परिवार के संबंध में किसी के पास कोई धमकी भरा पत्र या कॉल नहीं आया था। पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं, जहां से कार मुंबई में गुजरती है।

इससे पहले मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस.चैतन्या के अनुसार मुकेश अंबानी के बंगले के पास विस्फोटकों से भरे कार को पुलिस ने गुरुवार को देर रात बरामद कर लिया है। कार में पाए गए 20 जिलेटिन के रॉड आपस में जोड़े नहीं गए थे। इस कार का नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगाई गई एक कार के नंबर जैसा ही है। साथ ही गाड़ी में से धमकी भरा पत्र और अन्य कई नंबरप्लेट बरामद किए गए हैं। इसलिए पुलिस ने मुकेश अंबानी के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है और कारमाईकल रोड को भी सील कर दिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर मिली संदिग्ध कार की जानकारी मिलते ही स्थानीय गांवदेवी पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। इसके बाद कार में विस्फोटक मिलने की खबर मिलते ही मुंबई क्राईम ब्रांच पुलिस, बम निरोधक टीम, स्वान पथक भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल पर गहन छानबीन करने के बाद संदिग्ध कार बरामद कर लिया है। गृहराज्यमंत्री शंभुराजे देसाई ने कहा कि मुंबई में प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share To:

Post A Comment: