पंचायत चुनाव में राजनैतिक द्वेष के चलते हत्या की आशंका
नई दिल्ली : पुनीत माथुर। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला। मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार सुबह अमेठी कोतवाली के खेरौना गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मृतक के भाई ने बताया कि पंचायत चुनाव के राजनैतिक द्वेष के चलते साजिशकर्ताओं ने छोटे भाई को भी ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया है। ऐसा करके मंत्री के परिवार को परेशान किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया की घटना की जानकारी होने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल से जुटाये गए साक्ष्य के आधार पर यह बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। जीआरपी प्रतापगढ़ शव का पोस्टमार्टम करा रही है हम हर पहलू की जांच करा रहे हैं।
Post A Comment: