-सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 3,306, रिकवरी दर बढ़कर 98 प्रतिशत
नोएडा : पुनीत माथुर । प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 113 नये मामले सामने आये हैं। यह मरीज 38 जनपदों में मिले हैं। वहीं 37 जिलों में इस दौरान संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं सामने आया।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य का एक जनपद में अब भी सक्रिय मामला नहीं है। वहीं बीते चौबीस घंटे में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है। राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा फिलहाल 8691 पर रुका है। मरीजों के तेजी से ठीक होने के कारण रिकवरी दर 98 प्रतिशत हो गई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि संक्रमण का ग्राफ नीचे जाने की वजह से अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,306 हो गई है। इनमें से 908 लोग होम आइसोलेशन में हैं और निजी चिकित्सालयों में 332 लोग इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मरीज एल-2 एवं एल-3 स्तर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,15,808 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 2,89,12,704 सैम्पल की जांच की गयी है। संक्रमण के कारण अब तक कुल 8,691 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक 5,89,565 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,968 क्षेत्रों में 5,10,944 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,42,982 घरों के 15,27,04,556 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते चौबीस घंटे में 4,302 लोगों ने ई संजीवनी पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए घर बैठे ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श लिया। अभी तक कुल 4,93,142 लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज देने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। जो स्वास्थ्य कर्मी छूट गए हैं, उनके लिए 15 फरवरी को एक अंतिम अवसर होगा, जिसमें वह अपनी पहली डोज लगा सकेंगे। वहीं अब फ्रंट लाइन कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है तथा 11, 12 व 18 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
Post A Comment: