🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏
मित्रों आज के ये दो श्लोक भी श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय सत्रह 'श्रद्धात्रयविभागयोग' से ही लिए हैं । आज के श्लोकों में भगवान श्री कृष्णा 'तत्' व 'सत्' का महत्व बता रहे हैं ....
तदित्यनभिसन्धाय फलं यज्ञतपःक्रियाः ।
दानक्रियाश्च विविधाः क्रियन्ते मोक्षकाङ्क्षिभिः ॥
(अध्याय 17, श्लोक 25)
इस श्लोक का भावार्थ : (भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से बोले) - तत् अर्थात् 'तत्' नाम से कहे जाने वाले परमात्मा का ही यह सब है- इस भाव से फल को न चाहकर नाना प्रकार के यज्ञ, तपरूप क्रियाएँ तथा दानरूप क्रियाएँ कल्याण की इच्छा वाले पुरुषों द्वारा की जाती हैं।
सद्भावे साधुभावे च सदित्येतत्प्रयुज्यते ।
प्रशस्ते कर्मणि तथा सच्छब्दः पार्थ युज्यते ॥
(अध्याय 17, श्लोक 26)
इस श्लोक का भावार्थ : (श्री भगवान् बोले) - 'सत्'- इस प्रकार यह परमात्मा का नाम सत्यभाव में और श्रेष्ठभाव में प्रयोग किया जाता है तथा हे पार्थ! उत्तम कर्म में भी 'सत्' शब्द का प्रयोग किया जाता है।
आपका दिन मंगलमय हो !
पुनीत माथुर
ग़ाज़ियाबाद।
Post A Comment: