नई दिल्ली : पुनीत माथुर। अलीबाबा और Ant के को- फाउंडर जैक मा कई दिनों तक गायब होने के बाद एक बार फिर से दिखाई दिए हैं। चीन के सबसे जाने-माने उद्यमी ने बुधवार को एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में शिक्षकों को संबोधित किया।
बीते दिनों खबर आई थी कि उनकी कंपनियों के खिलाफ चीनी सरकारी एंजेसिंया लगातार जांच कर रही है और अरबपति बीते दो महीने से लापता हैं। अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैक पिछले दो महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए और वो कहां थे , इसकी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं हैं।
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी अरबपति जैक मा अपने भाषणों के लिए काफी लोकप्रिय हैं। जैक मा का एक शो है Business Heros of Africa जिसे उन्हीं की कंपनी प्रोड्यूस करती है। जैक मा को इस शो के फाइनल में बतौर जज शामिल होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर उनका नाम हटा लिया गया। इतना ही नहीं शो के पोस्टर से भी उनकी तस्वीर हटा ली गई। इसके अलावा जैक मा का कई यूनिवर्सिटी और अन्य जगहों पर भी बतौर वक्ता शामिल होना था, लेकिन वहां से भी उनका नाम हटा लिया गया।
Post A Comment: