नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली पुणे स्थित कम्पनी सीरम इंस्टीट्यूट में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में आग लगी है। मौके पर आठ दमकल वाहन मौके पर मौजूद हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आग SII के टर्मिनल 1 गेट पर लगी है। हालांकि, अभी और जानकारी का इंतजार है।
बता दें कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही बनाया है। भारत में टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे वाले उत्पादन केंद्र से ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप भेजी गई थी।
Post A Comment: