नई दिल्ली : पुनीत माथुर। किसी पर भी आंखें मूंदकर विश्वास करना भारी पड़ सकता है। ऐसा ही उत्तराखण्ड के नैनीताल में एक किशोरी के साथ हुआ। उसकी फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। उसने शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। बाद में साफ हुआ कि वह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है।
इस आशय की शिकायत तल्लीताल थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक आरोपित युवक रवि कुमार उत्तर प्रदेश के निगोही के रहने वाला है। वह लड़की से मिलने नैनीताल आया। यहां शादी का झांसा देकर मल्लीताल के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इस बीच एक महिला ने फोन कर पीड़ित को बताया कि वह रवि की पत्नी है और उनकी एक बच्ची भी है। दरअसल महिला को अपने पति के मोबाइल में चैट देखकर किशोरी से उसके संबंधों का पता चला था।
Post A Comment: