कहा, गांधी जी के आदर्श हमें प्रेरणा देते हैं
नई दिल्ली : पुनीत माथुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश उनको नमन कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि महात्मा गांधी जी के आदर्श आज भी हमसभी को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और देशवासियों के लिए खुद को समर्पित किया।
केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी महात्मा गांधी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Post A Comment: