उर्वशी ने इस खास मौके की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा-‘ अपनी मां के बर्थडे पर रीयल गोल्ड प्लेटेड केक का सरप्राइज दिया। हैपी बर्थडे मॉम मीरा रौतेला। मैं चाहती हूं कि आप जानें कि मैं आपके बिना कुछ नहीं हूँ लेकिन आप साथ हैं तो सब कुछ हूं। लव यू। हर दिन मैं उठती हूं तो शुक्रिया कहने के लिए हमेशा आप होती हैं। मेरे पास आपका गाइडेंस है, आपका स्नेह, आपका प्यार औऱ आपका दिल है। कोई ऐसा है जो मझे बिना शर्त के प्यार करता है, सही होऊं या गलत आप हमेशा मेरी मां हैं। मेरे दिल में आपकी जगह कोई और नहीं ले सकता। मैं आपको हमेशा, हमेशा प्यार करती हूं। भले ही मैं कहीं भी जाऊं या जिससे भी मिलूं, आप हमेशा मेरे लिए नंबर 1 हैं।’
उर्वशी रौतेला जल्द ही फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में इजिप्ट एक्टर मोहम्मद रामादान के साथ काम करती नजर आएंगी।
Post A Comment: