नई दिल्ली : पुनीत माथुर। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारत ने चार मैचों की सीरीज पर 2 1 से सीजरीज पर कब्जा कर लिया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया। इससे पहले भारत ने' 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। भारत की जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदानy रहा। ऋषभ ने चौका मार कर भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 211 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर की 28वीं फिफ्टी रही। पुजारा ने 196 बॉल पर 50 रन पूरे किए थे। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे धीमी फिफ्टी भी रही। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के सिडनी टेस्ट में 174 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी।
Post A Comment: