नई दिल्ली: पुनीत माथुर। आज के समय में WhatsApp हम सब की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। WhatsApp भी इस बात को भली-भांति समझता है, इसलिए समय-समय पर इसमें बदलाव कर नई सुविधाएं भी जोड़ रहा है। इसी कड़ी में WhatsApp ने एक और जरूरी सेवा का विस्तार की तैयारी ली है।
WhatsApp ने नया ‘Add to Cart’ बटन ऐप पर पेश किया है, जो कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने वाला है। हाल ही में Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने ऐप में ‘शॉपिंग बटन’ पेश किया था, जिसके जरिए यूज़र्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर मौजूद बिजनेस के कैटालॉग को ब्राउज़ कर सकते हैं और अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
वहीं, अब ‘कार्ट’ फीचर के माध्यम से WhatsApp ने प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। इस फीचर में यूज़र्स अलग-अलग प्रोडक्ट्स को देख सकते है, कार्ड में ऑर्डर बिल्ड करके अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं और व्हाट्सऐप पे के जरिए ऑर्डर की पेमेंट भी कर सकते हैं।
WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट में ‘Add to Cart’ बटन को जोड़ा गया है, जिसके जरिए यूज़र्स ऐप पर मौजूद व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट के कैटालॉग को ब्राउज़ कर सकते हैं। इस नए बटन के माध्यम से यूज़र्स एक मर्चेंट से एक कार्ट में कई आइटम को जोड़ सकते हैं और मर्चेंट के साथ शेयर करके अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
किसी दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप की तरह WhatsApp यूज़र्स को कार्ट में प्रोडक्ट लिस्ट जोड़ने पर रिमूव करने का भी विकल्प देता है। यूज़र्स बिजनेस अकाउंट के कैटलॉग को ब्राउज़ करते वक्त न्यू के आइकन पर क्लिक करके उन सभी आइट्मस को देख सकते हैं, जिन्हें उन्होंने अपने कार्ट में एड किया है।
Post A Comment: