नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कॉमेडियन भारती सिंह ड्रग्स केस में नया मोड़ आ गया है। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। एनसीबी के अनुसार, यह अधिकारी जमानत की अर्जी की सुनवाई में कोर्ट में पेश नहीं हुए थे जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इससे पहले एनसीबी ने दोनों की जमानत रद्द करने के लिए विशेष एनडीपीएस अदालत में याचिका दाखिल की थी। एनसीबी ने विशेष एनडीपीसी अदालत से जमानत रद्द करने का अनुरोध किया है। अदालत ने मंगलवार को भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नोटिस जारी किया और अगले सप्ताह मामले में सुनवाई हो सकती है।
बता दें कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर से एनसीबी ने 86.5 ग्राम गांजा मिलने के बाद 21 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में दोनों को 23 नवंबर को मुंबई के मजिस्ट्रेट ने 15000-15000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी।
Post A Comment: