नई दिल्ली : पुनीत माथुर। केरल के तिरुवनंतपुरम की निवासी 21 साल की आर्या राजेंद्रन ने स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार वोट डाला था और प्रत्याशी भी थीं। अब वह शहर की मेयर बनने जा रही हैं। वह केरल की सबसे युवा मेयर और देश की युवा मेयरों में से एक बनने जा रही हैं।

आर्या के पिता इलेक्ट्रिशन और मां गृहिणी होने के साथ ही एलआईसी की एजेंट भी हैं। आर्या सीपीएम पार्टी से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में हुए चुनाव में उन्होंने मुडावनमुगल वार्ड से जीत दर्ज की है और 21 दिसंबर को शपथ भी ली। 

दरअसल, सीपीएम ने 21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन को मेयर प्रत्याशी के रूप में चुना है। पार्टी की जिला समिति और राज्य समिति ने उनकी उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। आर्या राजेंद्रन बीएससी गणित की छात्रा हैं और पार्टी की छला क्षेत्र समिति की सदस्य हैं। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि अब और शिक्षित महिलाएं नेतृत्व की भूमिका में सामने आएंगी।

Share To:

Post A Comment: