नई दिल्ली : पुनीत माथुर। जनवरी में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना तेज होने के साथ-साथ इसे दी जाने वाले लोगों की सूची भी तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिय़ा है कि कोरोना वैक्सीन फिलहाल बच्चों को नहीं दी जाएगी।
मंगलवार को मंत्रालय की प्रेस वार्ता में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन 18 साल के ऊपर के लोगों को ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में अभी तक बच्चों को शामिल नहीं किया गया है, इसलिए फिलहाल बच्चों को यह नहीं दी जाएगी।
वीके पॉल ने जानकारी दी कि मौजूदा समय में तीन वैक्सीन कंपनियों ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) से अनुमति मांगी है। इनमें से एक वैक्सीन कंपनी सीरम इस्टीट्यूट आफ इंडिया और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोविडशील्डी ने ट्रायल में शामिल लोगों के डेटा डीजीसीआई को दे दिया है।
अब इस पर विचार किया जा रहा है। साफ है जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में वैक्सीन आने की संभावना तेज हो गई है। फाइजर ने अभी तक ट्रायल की पूरी जानकारी औऱ डेटा नहीं दिए हैं। वहीं तीसरी वैक्सीन भारत बायोटेक से भी जल्दी ही डेटा मिलने की संभावना है।
Post A Comment: