नई दिल्ली : (एजेंसी )। लंदन में कोरोना के एक नए प्रकार का पता लगने के कारण बुधवार से सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। हालांकि यहां कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत पहले ही कर दी गई है।

स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस बात की घोषणा की है। हैंकॉक ने बताया कि नये किस्म के कोरोना की पहचान हुई है जिससे ग्रेटर लंदन, केंट, एसेक्स में तेजी से संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। इन इलाकों में सिर्फ सात दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं इसलिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत थी। ऐसे में लंदन और इसके आसपास के इलाकों में ‘3-टीयर’ स्तर के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसका मतलब है लगभग पूर्ण लॉकडाउन। उन्होंने कहा कि इस नए प्रकार से संबंधित करीब 1000 मामलों की पहचान विशेषज्ञों ने की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भी इस नए प्रकार के वायरस के संबंध में शीर्ष इमरजेंसी अधिकारियों से चर्चा की है। जिनेवा में पत्रकारों से बात करते हुए माइक रियान ने बताया कि वह इंग्लैंड में सामने आए वायरस के इस नए प्रकार के बारे में जानते थे जो 1000 व्यक्तियों में पाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसके महत्व को देख रहा है। हमने इसके कई वैरिएंट देखे हैं और यह वायरस समय के साथ विकसित और बदलता रहता है।

Share To:

Post A Comment: