नई दिल्ली : पुनीत माथुर। दो दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक आने से अभिनेता राहुल रॉय को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ब्रेन स्ट्रोक से राहुल के चेहरे का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। राहुल की ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार उनकी  हालत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। राहुल को आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है।

राहुल रॉय के बहनोई द्वारा जारी  हेल्थ अपडेट में बताया गया है कि राहुल अब खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स ने राहुल की स्पीच और फिजिकल थेरपी शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले हफ्ते करगिल में शूटिंग के दौरान राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे। वह वहां डिजिटल फिल्म 'LAC- Live The Battle' की शूटिंग कर रहे थे। आनन फानन में राहुल रॉय मुंबई लाया गया और नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

माना जा रहा है कि -15 डिग्री तापमान का उन पर असर हुआ। कहा जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से राहुल को अफेजिया नाम की बीमारी हो गई है। इसके चलते उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। वे सही ढंग से बोल नहीं पा रहे थे।

Share To:

Post A Comment: