नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कोरोना के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अभिनेता शाहरुख खान को धन्यवाद दिया है। दरअसल शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार को 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन दान किए हैं। 

शाहरुख खान इससे पहले भी मुंबई में अपना एक ऑफिस भी कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बीएमसी को दे चुके हैं।

सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन के बहुत-बहुत आभारी हैं कि उन्होंने ऐसे वक्त में दिल्ली सरकार को रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन दान दिए, जब उनकी बहुत ज्यादा जरूरत थी। संकट के इस दौर में आपने जो सहयोग किया है, उसके लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।' 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर अपने क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में इमरजेंसी इस्तेमाल के तौर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन को मंजूरी दी है।

Share To:

Post A Comment: