जय श्री राधे कृष्णा 🙏
आज के श्लोकों में भगवान श्री कृष्ण चतुर्भुज रूप के दर्शन की दुर्लभता का वर्णन कर रहे हैं ...
श्रीभगवानुवाच
सुदुर्दर्शमिदं रूपं दृष्टवानसि यन्मम ।
देवा अप्यस्य रूपस्य नित्यं दर्शनकाङ्क्षिणः ॥
(अध्याय 11, श्लोक 52)
इस श्लोक का भावार्थ : श्री भगवान ने कहा - मेरा जो चतुर्भज रूप तुमने देखा है, उसे देख पाना अत्यन्त दुर्लभ है देवता भी इस शाश्वत रूप के दर्शन की आकांक्षा करते रहते हैं।
नाहं वेदैर्न तपसा न दानेन न चेज्यया ।
शक्य एवं विधो द्रष्टुं दृष्ट्वानसि मां यथा ॥
(अध्याय 11, श्लोक 53)
इस श्लोक का भावार्थ : मेरे इस चतुर्भुज रूप को जिसको तेरे द्वारा देखा गया है इस रूप को न वेदों के अध्यन से, न तपस्या से, न दान से और न यज्ञ से ही देखा जाना संभव है।
शुभ दिन !
पुनीत माथुर
ग़ाज़ियाबाद।
Post A Comment: