व्हाट्सएप का डिसएपियरिंग फीचर जल्द ही रिलीज होने वाला है। कंपनी ने इस फीचर को लेकर FAQ पेज को अपडेट कर दिया है।
इस नए फीचर में आपके पास एक विकल्प होगा कि आप किसी मैसेज को कब डिलीट करना चाहते हैं। इसकी सेटिंग आपको मैसेज भेजने से पहले ही करनी होगी। व्हाट्सएप का यह फीचर निजी और ग्रुप चैट दोनों में काम करेगा। इस फीचर की सेटिंग करने के बाद कोई भी मैसेज सात दिनों बाद अपने-आप डिलीट हो जाएगा, हालांकि यह फीचर फॉरवर्ड मैसेज पर काम नहीं करेगा। इसके अलावा यदि आप कॉपी/पेस्ट करके भी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह नहीं होगा।
आप लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि यदि हमने किसी को मैसेज भेजा और उसका व्हाट्सएप सात दिन तक बंद ही रहा तो ऐसी स्थिति में क्या होगा ? व्हाट्सएप ने इसका भी जवाब दिया है। यदि आपने किसी को इस सेटिंग के साथ मैसेज भेज दिया है और वह शख्स सात दिन बाद व्हाट्सएप ऑन करता है तो नोटिफिकेशन में आपका मैसेज दिखेगा लेकिन चैट में पहुंचते ही गायब हो जाएगा।
Post A Comment: