नई दिल्ली : पुनीत माथुर । पोको कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन Poco M3 को लॉन्च कर दिया है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले डॉट ड्रॉप डिजाइन वाली है। बता दें कि इससे पहले एम सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Poco M2 और Poco M2 Pro लॉन्च किए गए हैं। इनमें से Poco M2 मीडियाटेक हीलियो G80 और Poco M2 Pro स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है।
कीमत: पोको M3 की ग्लोबल कीमत करीब 11,000 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 12,500 रुपये है। यह फोन कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
स्पेसिफिकेशन : इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
कैमरा : पोको के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन का वजन 198 ग्राम है।
Post A Comment: