नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कोरोना संकट के बावजूद छठ पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ के चौथे दिन आज सुबह व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हो गया।
शनिवार तड़के सुबह ही घाट पर श्रद्धालु पहुंचे उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग गंगा घाटों, तालाबों, जलाशयों, घर और अपार्टमेंट की छतों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की।
बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, झारखण्ड व दिल्ली में भी छठ पर्व की धूम देखने को मिली। भक्तों ने नदी, जलाशयों पर सुबह-सुबह पहुंचकर उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया।
बिहार की राजधानी पटना में गंगा घाटों पर पहुंचकर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हुआ और इसी के साथ उपवास रखने वाले छठ व्रतियों ने छठ मैया का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा।
Post A Comment: