नई दिल्ली : पुनीत माथुर। आज वर्ल्ड टॉयलेट डे (विश्व शौचालय दिवस) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने की दिशा में देश प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ साल में करोड़ों देशवासियों को स्वच्छ शौचालय मुहैया कराने की दिशा में उपलब्धि हासिल की है। इससे लोगों, विशेषकर महिला शक्ति को सम्मान मिलने के साथ उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हर साल 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा की गई थी। वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित कर दिया गया था। यह दिन लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है।
Post A Comment: