नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बुधवार को एक सरकारी स्कूल केे एक गेस्ट टीचर ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। गेस्ट टीचर ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल द्वारा उसे प्रताड़ित किए जाने से परेशान हो कर उसने ये कदम उठाया।
गेस्ट टीचर को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उस का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हरियाणा के पलवल के रहने वाले 30 वर्षीय राहुल मलिक साल 2012 से जैतपुर के सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर के तौर पर कार्यरत हैं।
राहुल का आरोप है कि कोरोना काल में गेस्ट टीचर को एक दिन के अंतराल पर स्कूल आने के निर्देश हैं, लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल उसे रोजाना स्कूल बुला रहे हैं। उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर ये कदम उठाया। फिलहाल स्कूल की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Post A Comment: