नई दिल्ली : पुनीत माथुर। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में घातक राइफलों से लैस आतंकवादियों ने सोमवार की रात 6 जगहों पर जमकर तांडव मचाया। स्‍थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। पुलिस के जवाबी हमले में एक संदिग्‍ध की मौत हो गई है। 



आतंकवादी हमले के बाद पुलिस ने भी जोरदार कार्रवाई शुरू की है। वियना में यह हमला कोरोना वायरस लॉकडॉउन के ठीक पहले हुआ है। पुलिस ने अभी एक संदिग्‍ध आतंकी को घेर रखा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक  बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए कैमरे में कैद हुआ है। 



पीएम नरेंद्र मोदी ने वियना में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से दुखी हैं। उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।

Share To:

Post A Comment: