नई दिल्ली : पुनीत माथुर । फ्रांस में हुए आतंकी हमले को सही बताना मशहूर शायर मुनव्वर राणा को महंगा पड़ गया है। उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में मुनव्वर राणा के बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया गया है।
शायर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि फ्रांस में कार्टून विवाद पर हत्याओं को सही ठहराने का उनका सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है। पुलिस ने कहा है कि ये बयान समुदायों को बीच वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द्र पर विपरित प्रभाव डालने वाला है और इससे लोक शांति भंग होने की आशंका है।
डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक मुनव्वर राणा ने एक निजी चैनल पर बयान दिया गया था जिसमें फ्रांस में कार्टून विवाद के बाद की गई हत्या को सही बताया गया था। उन्होंने कहा कि यह बयान सौहार्द्र बिगाड़ने लायक बयान है। इसके बाद केस दर्ज किया गया है।
Post A Comment: