नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके बंगले मन्नत के बाहर जश्न का माहौल रहता है। शाहरुख हर साल अपने जन्मदिन पर बालकनी या बंगले की छत पर आकर अपने फैंस को शुक्रिया करते हैं। इस बार कोरोना की वजह से नजारा कुछ अलग होगा। क्योंकि इस किंग खान ने आस्क एसआरके के दौरान अपने फैंस से खास अपील की है।
27 अक्टूबर को शाहरुख के एक फैन ने उनसे पूछा कि इस बार बर्थडे प्लान क्या है सर, पुलिस हमें हमारी जन्नत यानी मन्नत के बाहर आने की परमिशन नहीं देगी। इस पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि इस बार मैं यही चाहता हूं कि कोई भीड़ न इकट्ठा करें । मेरा बर्थडे हो या कहीं और कोई जगह। इस बार का प्यार, थोड़ा दूर से यार।
अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने वैसे तो बॉलीवुड में हर तरह के किरदार निभाए हैं फिर चाहे वह नायक का हो या खलनायक का। लेकिन उनके द्वारा निभाए गए रोमांटिक किरदारों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और उन्हें किंग ऑफ रोमांस की उपाधि दे दी।
शाहरुख खान इन दिनों आईपीएल 2020 की वजह से दुबई में हैं। उनके साथ उनका परिवार भी है। दुबई में आईपीएल का 13वां सीजन चल रहा है। अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने वह फैमिली के साथ स्टोडियम में मौजूद रहते हैं।
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के 25 साल पूरे हुए है। इस मौके पर शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल के नाम बदलकर राज मल्होत्रा कर लिया था। शाहरुख खान इस दिनों अभिनय से भले ही दूर हैं, लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पूरी तरह सक्रिय हैं।
वहीं बतौर अभिनेता शाहरुख खान की अगली फिल्म पर अभी रहस्य बरकरार है। कहा जा रहा कि वह फिल्म पठान में नजर आएंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बतौर अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे।
Post A Comment: