⛳ किशन ने कहा अर्जुन से #162⛳
🙏जय श्री राधे कृष्ण🙏
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !
मित्रों अर्जुन ने भगवान के ऎश्व' र्यों के वर्णन के लिए उनसे प्रार्थना करने पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा अपने ऎश्वर्यों के वर्णन किया गया। आज के श्लोक में इसी वर्णन का एक अंश प्रस्तुत है .....
अहमात्मा गुडाकेश सर्वभूताशयस्थितः ।
अहमादिश्च मध्यं च भूतानामन्त एव च ॥
(अध्याय 10, श्लोक 20)
इस श्लोक का भावार्थ : (भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कह रहे हैं)- हे अर्जुन ! मैं समस्त प्राणियों के हृदय में स्थित आत्मा हूँ और मैं ही सभी प्राणियों की उत्पत्ति का, मैं ही सभी प्राणियों के जीवन का और मैं ही सभी प्राणियों की मृत्यु का कारण हूँ।
आपका दिन शुभ हो !
पुनीत माथुर
ग़ाज़ियाबाद
Post A Comment: