🙏🌹जय श्री राधे कृष्ण🌹🙏 


आपको यह बताते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि 'किशन ने कहा अर्जुन से' शृंखला को आज 150 दिन (5 माह) हो रहे हैं। विगत 150 दिनों से लगातार ये शृंखला फेसबुक और वेब न्यूज़ पोर्टल 'News Live Today' पर एक साथ पोस्ट की जाती रही है। आप सभी ने इस शृंखला में जो रुचि दिखाई उसके लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद ! 


आज का श्लोक भी  श्रीमद्भगवद्गीता के नौवें अध्याय 'राजविद्याराजगुह्ययोग' से ही मैंने लिया है । 


क्षिप्रं भवति धर्मात्मा शश्वच्छान्तिं निगच्छति ।

कौन्तेय प्रति जानीहि न मे भक्तः प्रणश्यति ॥

(अध्याय 9, श्लोक 31)


इस श्लोक का अर्थ है : (भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कह रहे हैं ) - वह शीघ्र ही धर्मात्मा हो जाता है और सदा रहने वाली परम शान्ति को प्राप्त होता है। हे अर्जुन! तू निश्चयपूर्वक सत्य जान कि मेरा भक्त नष्ट नहीं होता । 


शुभ दिन ! 


पुनीत माथुर  

ग़ाज़ियाबाद

Share To:

Post A Comment: