नई दिल्ली : पुनीत माथुर। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय व पत्नी पर योगिता बाली पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बलात्कार और गर्भपात का केस दर्ज हुआ है। इस केस में पूरा मामला 15 अक्टूबर को दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली पीड़िता एक मॅाडल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को कई सालों से काफी अच्छे से पहचानते हैं।

पीड़िता का आरोप है कि मिथुन के बेटे महाअक्षय के साथ वह 2015 से रिलेशनशिप में थीं। महाअक्षय ने शादी का झांसा दे कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 


पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि महाअक्षय साल 2015 से रिलेशनशिप में थे। उन्होंने पीड़िता को घर पर बुलाया और उनकी सॅाफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा दी थी।

आरोप में कहा है कि महाअक्षय चक्रवर्ती चार साल तक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाते रहे। इस दौरान पीड़िता का मानसिक उत्पीड़न भी किया। जब पीड़िता प्रेग्रेंट हुई तो उनका जबरदस्ती गर्भपात कराने का दबाव भी बनाया गया।

एफआईआर में ये भी लिखा है कि पीड़िता जब गर्भपात के लिए नहीं मानी तो उसे दवाई देकर गर्भपात भी करवाया गया।पीड़िता का कहना कि उसे नहीं मालूम था कि ये गर्भपात की दवाई है।

Share To:

Post A Comment: