नई दिल्ली : पुनीत माथुर। राहुल गांधी लगातार ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे हैं, ताजा ट्वीट में आज होने वाली जीएसटी काउंसिल मीटिंग की बैठक से पहले मोदी सरकार से 5 सवाल पूछे हैं।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में नये 5 बातें कही हैं :
* मोदी सरकार ने राज्यों से GST राजस्व देने का वादा किया है।
* कोरोना महामारी और पीएम नरेंद्र मोदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है।
* पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ का टैक्स कट कॉरपोरेट को दिया गया है और खुद के लिए पीएम मोदी ने 8400 करोड़ के दो प्लेन खरीदे हैं।
* अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए पैसा नहीं है।
* वित्त मंत्री प्रांतों से कह रही हैं उधार ले लीजिए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार जीएसटी, किसान, कोरोना, चीन को लेकर लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं, इससे पहले भी राहुल गांधी हमेशा ये बोलते आए हैं कि देश में बिना तैयारी के सरकार ने जीएसटी को लागू किया था, जिसके कारण देश को नुकसान उठाना पड़ा है।
एक दिन पहले ही कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने मोदी सरकार की खामियां गिनाई थीं, उन्होंने कोरोना महामारी के केस स्टडी पर एक वीडियो शेयर करके महामारी से निपटने के तौर तरीकों से जुड़ी खामियों को गिनाया गया था।
Post A Comment: