नई दिल्ली : पुनीत माथुर। देश भर में प्याज और आलू के बढ़ते दामों से परेशान जनता को राहत दिलाने के उद्धेश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जो न सिर्फ फायदेमंद है बल्कि सुविधाजनक भी है।
लोगों की समस्या को देखते हुए अब प्रदेश सरकार सस्ते दाम पर जनता को आलू और प्याज के साथ-साथ दालें भी उपलब्ध कराने की योजना बना चुकी है। वैन के जरिए ये सामग्री घर - घर पहुंचायी जाएगी। आज से इसका पहला ट्रायल राजधानी लखनऊ में शुरू हो गया है।
आलू 36 रुपये में और प्याज 55 रुपये प्रति किलो
प्रदेश सरकार ने आलू 36 रुपये और प्याज 55 रुपये प्रति किलो बेचे जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रयागराज, झांसी, आगरा, गोरखपुर और मथुरा के व्यापारी संघों के साथ आढ़तियों के सहयोग से सस्ते दामों पर आलू व प्याज बेचने का काम शुरू कर दिया गया है।
इसकेे साथ ही साथ पीसीएफ और पीसीयू के जरिए दालों की बिक्री भी शुरू की जा रही है। दोनों संस्थाओं को इस कार्य के लिए 12.5-12.5 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं।
Post A Comment: