मुझे दो दिनों से बहुत फ़ोन आ रहे हैं कि इस बार अष्टमी किस दिन मनाई जाएगी क्योकि कई लोग शुक्रवार को तो कुछ लोग शनिवार को मनाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा हर बार क्यो होता है कि हर त्योहार दो-दो दिनों में बाँट दिये जाते हैं? इस का क्या कारण है इसको समझने के लिए  आपको तिथियों को थोड़ा समझना होगा कि सनातन धर्म में  तिथियों की गरणा किसी प्रकार की जाती हैं ।

जो तिथि सूर्य उदय के साथ रहती हैं चाहे वह तिथि सूर्य उदय के तुरन्त बाद समाप्त हो जाए  लेकिन उस दिन वही तिथि मानी जाती है। इसको एक उदाहरण से समझते हैं, 23 अक्टूबर को सूर्य उदय 6:28 मिनट पर होगा और सप्तमी तिथि 6: 57 तक रहेगी अष्टमी तिथि इसके बाद शुरू होगी जो 24 अक्टूबर को 6:59 मिनट तक रहेगी इस दिन सूर्योदय 6:30 मिनट पर होगा इसलिए अष्टमी 24 तारीख को मनाई जाएगी।

ज्योतिष आचार्य सुमन्त शर्मा 

इसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी जो 25 अक्टूबर को 7:42 मिनट तक रहेगी यानी नवमी तिथि 25 तारीख को सूर्य उदय के बाद तक रहेगी।  इसलिए नवमी 25 तारीख को मनाई जाएगी। 

इस बार दशहरा पर्व 25 तारीख को ही मनाया जाएगा क्योंकि रावण दहन दशमी को शाम में होता है।  

इस बार तिथियाँ सूर्य उदय के तुरंत बाद ही बदल रही हैं  जिस कारण से यह परेशानी सभी लोग महसूस कर रहे हैं। दशमी तिथि अगले दिन सूर्योदय के बाद तक रहेगी और उसके बाद एकादशी लग जाएगी। क्योकि रावण दहन दशमी तिथि की शाम को होता है और सोमवार शाम को एकादशी होगी इसलिए यह पर्व नवमी को शाम को मनाया जाएगा ।

एकादशी व्रत मंगलवार को होगा क्योंकि एकादशी सूर्योदय के साथ मंगलवार को होगी ।

🍁 •दिनांक - 21 अक्टूबर बुधवार , पांचवा नवरात्रा पंचमी तिथि 09:10 तक - माँ स्कंदमाता पूजन 🚩

🍁•दिनांक - 22 अक्टूबर बृहस्पतिवार , छठा नवरात्रा षष्ठी तिथि प्रात: 07:39 तक - माँ कात्यायनी पूजन (हेमंत ऋतु प्रारम्भ) 🚩

🍁 •दिनांक -23 अक्टूबर शुक्रवार , सातवाँ नवरात्रा सप्तमी तिथि प्रात: 06:57 तक - माँ कालरात्रि - माँ महागौरी पूजन (गुजरात , राजस्थान , पंजाब , हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में अष्टमी 23 को मना सकते है, बाकी सबके लिए अष्टमी 24 अक्टूबर को ही होगी) 🍁•दिनांक - 24 अक्टूबर शनिवार , आठवां नवरात्रा अष्टमी तिथि प्रात: 06:59 तक , श्री दुर्गा अष्टमी 🚩

🍁•दिनांक - 25 अक्टूबर रविवार , नौवा नवरात्रा नवमी तिथि प्रात: 07:42 तक , माँ सिद्धिदात्री पूजन (महानवमी) 🚩

दशमी - विजयदशमी (दशहरा) इस बार नवमी और दशहरा दोनों एक ही दिन आ रहे हैं। 

                     🙏🌹 जय माता दी🌹🙏

आचार्य सुमन्त शर्मा, नई दिल्ली ।

9811339744,  9354915859, 9654545413

Share To:

Post A Comment: