नई दिल्ली : पुनीत माथुर । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई घटना और लड़की के शव के जल्दबाजी में अंतिम संस्कार के मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस जसप्रीत सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस की जल्दबाजी और अमानवीय व्यवहार को लेकर राज्य सरकार से भी प्रतिक्रिया मांगी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने हाथरस की घटना पर सख्त निर्देश देते हुए गंभीर चिंता भी व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था, हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर उन्हें अगली सुनवाई पर तलब किया गया है।
इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दोनों अधिकारियों को चार सप्ताह में अपनी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
Post A Comment: