नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट)-2020 परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया।

जनपद कुशीनगर निवासी आकांक्षा सिंह ने नीट-2020 की 720 अंकों की परीक्षा में पूरे 720 अंक प्राप्त किए हैं। इस परीक्षा में पूर्णांक प्राप्त करने वाले एक अन्य अभ्यर्थी से आयु कम होने के कारण आकांक्षा सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री ने आकांक्षा सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऊंचे इरादे, परिश्रम और निष्ठा के साथ लक्ष्य को पाया जा सकता है, इसे आकांक्षा ने सिद्ध कर दिया है। आकांक्षा की यह उपलब्धि न सिर्फ कुशीनगर व प्रदेश बल्कि पूरी देश की बेटियों के लिए प्रेरणा का बनेगी। 


उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए भी संदेश है जो बेटियों को कम आंकते हैं और उन्हें पढ़ने नहीं भेजते। थोड़ा भी हम ध्यान दे दें तो बालिकाएं भी बालकों से कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा न्यूरो सर्जन बनना चाहती हैं। उनकी रैंक के मुताबिक उन्हें एम्स में एडमिशन मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को निर्देश दिया कि आकांक्षा सिंह की यूजी कोर्स की पूरी फीस और हॉस्टल के खर्च का पूरा विवरण परिवार से लेकर उसका एक मुश्त भुगतान कर दिया जाए ताकि बाद में परिवार को भटकना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने गांव की एक सड़क आकांक्षा के नाम पर किए जाने की भी घोषणा की।

इस दौरान आकांक्षा सिंह ने सरकार के मिशन शक्ति अभियान को भी सराहा और कहा कि इससे उन्हें प्रेरणा मिली है। आकांक्षा ने नारी सशक्तीकरण को लेकर शुरू किए गए इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

बता दें कि आकांक्षा ने हाईस्कूल की परीक्षा कुशीनगर से ही 97.6 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई दिल्ली से की और 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Share To:

Post A Comment: