सस्ते दामों में अगर अच्छा मोबाइल मिल जाए तो उसे सब खरीदना चाहते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 5000 रूपए से भी कम है लेकिन बैटरी बैकअप से लेकर शानदार एचडी डिस्प्ले तक इनमें उपलब्ध है।
Redmi Go : इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इस फोन के रियर में 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत सिर्फ 2,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है।
i Kall K8 : इस स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मिड-रेंज का प्रोसेसर, 2,200mAh की बैटरी, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस के रियर में 5MP का कैमरा और फ्रंट में 2MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत मात्र 4,399 रुपये है.
Micromax Canvas Spark : इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। फीचर्स : 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4.7 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 2,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसको 4,490 रुपये में खरीद सकते है।
Lava Z60 : भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava की लिस्ट में भी कई बेहतरीन स्मार्टफोन शामिल हैं। Lava Z60 उन्हीं में से एक है। इस स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 5.0 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको 5MP का फ्रंट और 5MP का रियर कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है।
Post A Comment: