नई दिल्ली : पुनीत माथुर। आज से सोनी चैनल पर रियलिटी क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) शुरु हो रहा है। यह शो हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। हर बार की इस बार भी शो के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन ही होंगे। 

कोरोना महामारी के चलते इस बार शो में कई बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं कुछ बड़े बदलावों के बारे में .....

* KBC के इस सीजन में कोई लाइव ऑडियंस नहीं होगी।

* KBC के Fastest Finger First Round के पहले चुने हुए कंटेस्टेंट को शो से पहले एक होटल में क्वारंटाइन किया जाएगा। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में इस बार 10 खिलाड़ियों की जगह 8 खिलाड़ियों को रखा जाएगा। 

* KBC के सेट टीम मेंबर्ज़ को पीपीई किट पहनने और सभी आवश्यक सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है। शो की शूटिंग के दौरान किसी भी प्रकार के शारीरिक संपर्कों से बचा जाएगा।

* हॉटसीट कंटेस्टेंट और अमिताभ बच्चन के सीट के बीच के डिस्टेंस को बढ़ा दिया गया है।

* कंटेस्टेंट की स्पेशल एंगल स्टोरी की शूट में भी बदलाव किए हैं, इस बार कंटेस्टेंट्स ने अपनी कहानी खुद ही शूट की हैं। 

* KBC के सेट पर इस बार कोई ऑडियंस नहीं होगी इसलिए ''ऑडियंस पोल'' वाली लाइफलाइन बदली गई है। इसकी जगह ''वीडियो ऑफ फ्रेंड लाइफलाइन'' रखा गया है, जिसमें घर बैठे-बैठे आप अपने कंटेस्टेंट को मदद कर पाएंगे।
Share To:

Post A Comment: