नई दिल्ली : पुनीत माथुर । मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले की मुख्य आरोपित श्वेता विजय जैन के साथ गत दिनों जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसके बाद डीआईजी संजय पांडे मामले की जांच करने के लिए जिला जेल पहुंचे थे।
इसके बाद शुक्रवार दोपहर में जेल का हनीट्रैप की आरोपित श्वेता विजय के जैन के साथ एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया। जेल विभाग ने शुक्रवार की रात ही उनके तबादले का आदेश जारी कर दिया। उन्हें भोपाल ट्रांसफर किया गया है ।
बता दें कि मध्यप्रदेश में हाईप्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप मामले में फंसाकर करोड़ों रुपये की वसूली के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी इन दिनों इंदौर की जिला जेल में बंद हैं और मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है।
इसी बीच दो दिन पहले जेलर केके कुलश्रेष्ठ का हनीट्रैप की मुख्य आरोपित श्वेता विजय जैन के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जेलर कुर्सी पर बैठे थे और श्वेता उनके सामने खड़ी होकर बात कर रही थीं।
इसके बाद डीआईजी संजय पांडे मामले की जांच के लिए जेल पहुंचे थे, जहां उन्हें हनीट्रैप की आरोपितों के बैरक में शैम्पू पाउच, ड्रायफ्रूट, मूंगफली व अन्य सामग्री मिली थी। इसके बावजूद डीआईजी पांडे जेलर कुलश्रेष्ठ को क्लीनचिट दे गए थे।
Post A Comment: