नयी दिल्ली : पुनीत माथुर। बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स विवाद को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन का नाम लिए बिना कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।"

उन्होने कहा कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।


जया बच्चन के इस बयान पर भाजपा सांसद रविकिशन ने मंगलवार को कहा, "मुझे उम्मीद थी कि जया जी मेरा समर्थन करेंगी। इंडस्ट्री में सभी ड्रग्स नहीं लेते, लेकिन जो लोग लेते हैं, वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब मैंने और जया जी ने फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था तब हालात ऐसे नहीं थे, लेकिन आज इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है।"
Share To:

Post A Comment: